जोधपुर . उदयपुर में हाईकोर्ट की सर्किट बेंच के विरोध में चल रही हड़ताल को जयपुर बार एसोसिएशन ने समाप्त करने की घोषणा के कर दी। जयपुर में हड़ताल समाप्त होने के बाद भी जोधपुर के अधिवक्ता हड़ताल जारी रखेगें। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी तथा लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने बताया कि जब तक राज्य सरकार द्वारा इस बात का ठोस आश्वासन नहीं मिलता कि उदयपुर में सर्किट बैंच नहीं बनाई जाएगी तब तक जोधपुर के अधिवक्ता हड़ताल जारी रखेगें।
सुंदरकांड का पाठ कर मांगी सरकार के लिए सद्बुद्धि, वकील निकाल रहे विरोध के नए फार्मूले
उदयपुर में सर्किट बेंच का विरोध
जोधपुर. उदयपुर में हाईकोर्ट की सर्किट बेंच के विरोध में ग्यारहवें दिन वकीलों ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को हाईकोर्ट परिसर स्थित धरना स्थल पर सरकार को सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ किया गया। साथ ही भक्तिगीत भी गाए गए। वहीं जयपुर के वकीलों की ओर से धरना समाप्त किए जाने की जानकारी मिली है। पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में हाईकोर्ट की सर्किट बेंच के विरोध में जोधपुर के वकीलों ने मोर्चा खोल रखा है। इसके तहत गुरुवार को वकीलों ने चौराहों पर लोगों को पर्चे और पीले चावल बांट समर्थन का आग्रह किया था। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और लॉयर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों के नेतृत्व में सोजतीगेट चौराहा, जालोरीगेट चौराहा, आखलिया चौराहा, घंटाघर, पंाचबत्ती चौराहा, पावटा चौराहा और शहर के अन्दरूनी भागों में पर्चे एवं पीले चावल बांट नागरिकों और व्यवसाइयों से समर्थन मांगा। जोधपुर के वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने एकेडमिक क्लब अध्यक्ष पुष्पेन्द्र त्रिवेदी और अब्दुल कयूम के साथ दिल्ली में में केन्द्रीय विधि राज्यमंत्री पीपी चौधरी को ज्ञापन दिया था। इसके अलावा वकीलों की ओर से काले गुब्बारे उड़ाने, वाहन रैली निकालने और सद्बुद्धि यज्ञ आदि कर भी अनूठे तरीकों से विरोध जताया गया था।