जोधपुर . उदयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की प्रस्तावित सर्किट बेंच के विरोध में जोधपुर में वकीलों का आंदोलन पांचवे दिन शुक्रवार को जारी रहा। वकीलों ने हाईकोर्ट परिसर में धरना देकर नारेबाजी की तथा न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। पिछले चार दिन से चल रहे धरने के बाद शुक्रवार सुबह हाईकोर्ट परिसर से आखलिया चौराहे तक वाहन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस रैली में कई वकीलों ने भाग लिया।
एसोसिएशन उपाध्यक्ष कपिल बोहरा के अनुसार वाहन रैली राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन व राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन सहित राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट क्लक्र्स एसोसिएशन की ओर से निकाली जा रही है। रैली साढ़े दस बजे हाईकोर्ट के मुख्यद्वार से नई सड़क चौराहा, सोजती गेट, पुरी तिराहा, एमजीएच रोड, जालोरीगेट, चौपासनी रोड, पांचवीं रोड चौराहा, बॉम्बे मोटर चौराहा होते हुए आखलिया पहुंची तथा वहां से वापस हाईकोर्ट आ रही है।
विधि मंत्री को बताई वस्तुस्थिति
लॉयर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप माथुर, एडवोकेट्स एसोसिएशन महासचिव धनराज वैष्णव, धीरेन्द्रसिंह दासपां व मृत्युंजयसिंह चंपावत ने गुरुवार को जयपुर में विधि मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत को ज्ञापन देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर के अधिवक्ताओं से मिलकर आंदोलन की रणनीति तैयार की।