6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

रात को नौकरों ने व्यवसायी की फरमाइश पर बनाए थे दाल-चावल, उसी में मिलाया विषाक्त

विषाक्त खाना खिला हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी के घर में लूटपाट प्रकरण, जिनके यहां लिया नौकरों ने कुचामन में आसरा, उस घर के तीन नेपाली हिरासत में, घटना के बाद परिवार अभी तक सदमे में

Google source verification

जोधपुर. एयरफोर्स थानान्तर्गत अरविंद नगर सेक्टर बी में शनिवार रात को हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अशोक चौपड़ा, उनकी बेटी लवीना और परिवार के दो वाहन चालकों को बेहोश कर करोड़ों के डायमंड, सोने के जेवर व रुपए लूटने वाले नौकरों ने अशोक चौपड़ा से पूछा था कि शाम के डिनर में क्या बनाया जाए? चौपड़ा ने दाल-चावल की फरमाइश रखी। इसी दाल-चावल में विषाक्त मिलाया गया। साथ ही मन्यूरियन भी बनाया गया। चार नौकर चार घंटे तक कुचामन में रूके थे। इन्होंने जिनके घर आसरा लिया, वहां के तीन सहयोगियों को पुलिस ने फिलहाल हिरासत में लिया है। जोधपुर पूछताछ के लिए लाया गया है।

व्यसायिक साझेदार व मित्र केके विश्नोई के अनुसार चौपड़ा को खाने का टेस्ट भी ढंग का नहीं लगा। वे टीवी देखते-देखते ही बेहोश हो गए। टीवी चालू रह गई। अभी तक चौपड़ा व उसके परिजनों को 20 से 30 फीसदी तक बेहोशी का नशा है। लूट के शिकार सभी परिजन अभी तक ढंग से बात करने की िस्थति में भी नहीं है।ये चारों चोर कुचामन में गैस गोदाम में काम करने वाले नेपाली एक वृद्ध के यहां रूके थे। वे उनके कोई नातेदार बताए जाते हैं। पुलिस ने यहां चोरों की ओर से पकड़े गए बैग को बरामद किया है। सहयोगी के तौर पर वृद्ध नेपाली, उसके पुत्र व जवाई को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन्हें सहयोगी के साथ अपराधियों तक पहुंचने की मुख्य कड़ी मान रही है। घटना में विषाक्त खाने से बेहोश दोनों चालक की िस्थति में सुधार है। एक चालक एमजीएच भर्ती है तो दूसरा पालरोड िस्थत श्रीराम हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

भरोसे का किया खून

लवीना (20) ने बताया- अक्सर शाम को वे खाना नहीं खाती हूं। शनिवार 5 अक्टूबर को फ्राइड राइस और मंचूरियन बना था। पापा के घर आने के बाद हमने फ्राइड राइस खाए थे। इसके बाद होश नहीं आया। रविवार शाम 7 बजे होश आया। अब भी कुछ याद नहीं आ रहा है। हमने जिन लोगों को यहां रखा था, उन्हें परिवार के सदस्य की तरह माना। विश्वास करके देख लिया। इसका कोई फायदा नहीं है।

फ्लाइट में रोई, एयर होस्टेस ने ढांढ़स बंधवाया

लवीना की मां संगीता कोलकाता में थीं। संगीता ने बताया कि वे घबरा गई। कोलकाता से फ्लाइट पकड़ी। रास्ते में उनके आंसू नहीं रुक रहे थे। इस दौरान एयर होस्टेस ने उनको ढांढ़स बंधा चुप कराया।पकड़े गए बैग में मिले जेवर

कुचामन में पकड़े गए नेपाली तीन सहयोगियों के पास बैग मिले। जिनमें कई जेवर थे। जिसको पुलिस ने वीडियो कॉल करके बताया। लेकिन ज्वैलरी इतनी पुरानी व पुस्तैनी थी कि चौपड़ा परिवार को यह भी पूरा पता नहीं था कि ये कितने पुराने है।मुख्य आरोपी फरार, देशभर में अलर्ट

हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी के घर में विषाक्त खाना खिला बेहोश करने के चारों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने देशभर में चारों की फोटो भेज दी है। देशभर में अलर्ट करा दिया गया है। अंदेशा है कि सभी बदमाश दिल्ली की ओर गए हुए हैं। पुलिस यहां सघन तलाशी ले रही है। पुलिस को लक्ष्मी, बहादुर, मंजिल व मंजू की तलाश है। इनको लेकर पुलिस अभी खाली हाथ है।कुचामन में शराब पार्टी कर खाया होटल में खाना

बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद कुचामन में रिश्तेदार के यहां विश्राम किया और वहां शराब पार्टी भी की। इसके बाद एक होटल में भी खाना खाया। खाने के बाद बदमाश आगे की तरफ बढ़ गए है।

कुचामन में दिनभर चली दबिशेंजोधपुर में व्यापारी के घर डकैती करने वाले नौकरों की तलाश में कुचामन थाना पुलिस दिनभर दबिश देती रही। आरोपियों की तलाश के लिए जोधपुर व कुचामन पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इधर, जोधपुर के डीवाइएसपी जोरावर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कुचामन पहुंची पुलिस टीम ने कार व लॉकर को जब्त कर लिया है। कुचामन पुलिस ने रविवार को इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की कार लावारिस हालात में कुचामन के झालरा रोड पर बरामद की थी। गाड़ी से कुछ सामान भी बरामद किया है। साथ ही आरोपियों की ओर से लूटा गया लॉकर कुचामन में नवोदय विद्यालय के सामने झाडिय़ों में पड़ा मिला था।