जोधपुर.
स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल घर लौटते वक्त टाइल्स विक्रेता के पालतू जर्मन शेफर्ड श्वान ने एक मासूम छात्रा का बैग पकड़ लिया। डरे-सहमे बच्चे रेलवे ट्रैक की तरफ भागे। जहां एक छात्र और एक छात्रा मालगाड़ी की चपेट में आ गए और 200 मीटर तक घिसटते चले गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं। दो अन्य छात्र-छात्राएं रेलवे लाइन क्रॉस करने से बच गए। गुस्साए लोगों ने टाइल्स विक्रेता के घर व बाहर तोड़-फोड़ कर दी। मकान मालिक से मारपीट की। लोगों का आरोप है कि टाइल्स विक्रेता ने श्वान को बच्चों के पीछे छोड़ा था। दोनों बच्चों के शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाए दिए गए। परिजन की तरफ से मकान मालिक व जर्मन शेफर्ड दौड़ाने वाले ओमप्रकाश राठी के खिलाफ अपराधिक मानव वध का मामला दर्ज कराया गया है। एसीपी पीयूष कविया व दीपचंद मौके पर पहुंचे और मकान मालिक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) नाजिम अली के अनुसार बनाड़ रोड पर आर्मी चिल्ड्रन अकादमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के चार छात्र-छात्राएं स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोपहर 2.30 बजे बाल वाहिनी से बनाड़ रोड पहुंचे। बाल वाहिनी से उतरकर चारों पैदल घर की तरफ रवाना हुए। उन्हें रेलवे लाइन क्रॉस करके घर जाना था। चारों विद्यार्थी रोड के पास गली के अंत में रहने वाले टाइल्स विक्रेता ओमप्रकाश राठी के मकान के सामने पहुंचे, जहां घर में बंधा जर्मन शेफर्ड भोंकते हुए बच्चों की तरफ भागा। यह देख चारों बच्चे डर गए। श्वान ने एक बच्ची का बैग मुंह में पकड़ लिया। इससे चारों बच्चे इतने डर गए कि वे पास ही रेलवे ट्रैक की तरफ तेजी से भागे। दो मासूम रेलवे लाइन क्रॉस कर गए। मूलत: सोलंकिया तला हाल बनाड़ क्षेत्र में गैस गोदाम के पास नारायण नगर निवासी युवराजसिंह (13) पुत्र मदनसिंह राजपूत व गणेश नगर निवासी अनन्या (11) पुत्री प्रेमसिंह राजपूत लाइन क्रॉस करने लगे तो मालगाड़ी आ गई। और दोनों उसकी चपेट में आ गए। युवराजसिंह सातवीं और अनन्या 5वीं कक्षा में पढ़ते थे।