जोधपुर. भोमियाजी की घाटी सूरजबेरा कच्ची बस्ती सूरसागर में कुछ युवकों ने एक युवक से पानी के विवाद पर उसके घर जाकर मारपीट कर ली। युवक इतना चोटिल हुआ कि उसकी एमडीएम अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को घटना के दस घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है।सूरसागर थानाधिकारी डॉ. गौतम डोटासरा ने बताया कि प्रतापनगर निवासी मृतक के भाई अशोक कुमार पुत्र छोगाराम भील ने बताया कि उनका भाई किसनाराम परिवार सहित भोमिया जी की घाटी रहता है। उसका कुछ दिनों से इसी मोहल्ले के ऊंटों की घाटी रेलवे पटरी के पास निवासी सकील (35) पुत्र मोहम्मद उमर , नासिर उर्फ टिंकू (38) पुत्र मोहम्मद रफीक व बबलू उर्फ मोहम्मद हातम (34) पुत्र मोहम्मद आलम के बीच विवाद चल रहा है। इन्होंने इनके परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दी। ये तीनों गत रविवार रात किसनाराम के घर 8-10 लोगों के साथ आए और जातिसूचक गालियां देते हुए लोहे के पाइप, लाठी-डंडों से हमला किया। जिसमें उनकी भाभी राधा देवी के कमर पर व भतीजे राघव के गर्दन पर चोट आई। भाई किसनाराम के सिर पर गहरी चोटें आई। भाई महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से उसे एमडीएम अस्पताल रैफर किया गया। किसनाराम की उपचार के दौरान एमडीएम अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीनाें नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों की मुआवजे की मांग
परिजनों ने एमडीएम मोर्चरी पर सोमवार शाम प्रदर्शन करते हुए 50 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की। धरना स्थल पर बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी व भाजपा नेता महेंद्र मेघवाल भी पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधवाया। भीम सेना के नेता अनिल तेजी व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर आए। शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। परिजन मंगलवार को भी प्रदर्शन कर सकते है।