10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

करौली

No video available

पुलिस ने मावा बर्फी से भरी पिकअप पकड़ी, मिल्क केक के गोदाम पर कार्रवाई

हिण्डौनसिटी. दीपावली के त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए अब खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ पुलिस भी चौकस हो गई है। शुक्रवार रात को कोतवाली थाना पुलिस गश्त के दौरान अलवर से आ रही मलाई बर्फी के डिब्बों से भरी पिकअप को पकड़ लिया। शनिवार सुबह पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलवा कर बायपास रोड पर सप्लायर के गोदाम की जांच की। जहां भारी मात्रा में मिल्क के रखा रखा मिला। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मलाई बर्फी व मिल्क केक के नमूने संकलित कर जांच रिपोर्ट आने तक बाजार में बिक्री के लिए सप्लाई नहीं देने को पाबंद किया है।

Google source verification

हिण्डौनसिटी. दीपावली के त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए अब खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ पुलिस भी चौकस हो गई है। शुक्रवार रात को कोतवाली थाना पुलिस गश्त के दौरान अलवर से आ रही मलाई बर्फी के डिब्बों से भरी पिकअप को पकड़ लिया। शनिवार सुबह पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलवा कर बायपास रोड पर सप्लायर के गोदाम की जांच की। जहां भारी मात्रा में मिल्क के रखा रखा मिला। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मलाई बर्फी व मिल्क केक के नमूने संकलित कर जांच रिपोर्ट आने तक बाजार में बिक्री के लिए सप्लाई नहीं देने को पाबंद किया है।
कोतवाली थाना अधिकारी हरलाल सिंह ने बताया कि देर रात बायपास रोड पर गश्त कर रही पुलिस दल नेे महवा की ओर आ रही पिकअप गाड़ी को पूछताछ के लिए रोका। प्लास्टिक की खाली कैरिटों के नीचे सैकड़ों कर्टन रखे देख पुलिस गाड़ी को थाने ले आई। पूछताछ में चालक व खल्लासी ने अलवर से हिण्डौन में मलाई बर्फी की खेप सप्लायर के गोदाम पर लेकर आने की बात कही। शनिवार सुबह करौली से से खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजयसिंह के आने पर पुलिस पिक अप को लेकर चालक की निशानदेही पर बताए गोदाम पर पहुंची। जहां मिले एक युवक से कमरे का ताना खुलवाने पर उसमें भारी मात्रा में मिल्क केक के कर्टन रखे देख पुलिस भी चौक गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस की मौजूदगी में पिकअप व गोदाम में रखे कर्टनों से सेम्पल संकलित करने की कार्र्रवाई की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सेम्पलों को जांंच के लिए भरतपुर प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने तक सप्लायर को एहतियात के तौर पर मलाई बर्फी व मिल्क केक को विक्रय के लिए बाजार में आपूर्ति नहीं देने को निर्देशित किया है।

गाड़ी में 9 क्विंटल बर्फी, गोदाम में मिला 25 क्विंटल मिल्क केक
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान गोदाम मेंं कर्र्टनों में 25 क्विंटल मिल्क केक पाया गया। जो कई दिन पूर्व से भण्डारित किया गया। वहीं पिकअप में गत्ते की कवर्ड ट्रे में 9 क्विंटल मलाई बर्फी थी। पिकअप के चालक की सूचना पर अलवर से पहुंचे बर्फी निर्माता कम्पनी के प्रतिनिधि ने चालक से मिले बिल का सत्यापन किया। वहीं गोदाम में मिले मिल्क केक के अपनी कम्पनी का होने से इनकार कर दिया।
इनका कहना है
पुलिस ने मलाई बर्फी से भरी पिकअप को कार्रवाई के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सुपुर्द कर दिया। चालक द्वारा माल के बिल व कागजात दिखाने ने पर गाड़ी को छोड़ दिया।
हरलाल मीणा, थानाधिकारी
कोतवाली थाना, हिण्डौनसिटी

बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़