कटनी। शहर में जुलूस के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए थे। शुक्रवार की देररात हुए विवाद में एक समिति के तीन युवकों को चोटें आई थीं। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का कोतवाली पुलिस ने जुलूस निकाला। कोतवाली से जिला अस्पताल तक जुलूस निकालकर लेकर गई।
जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शेर चौक में शुक्रवार की रात एक बजे उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब दो समितियों के जुलूस चल रहे थे। जुलूस के दौरान भ_ा मोहल्ला के कार्यकर्ता भिड़ गए। भट्टा मोहल्ला निवासी गणेश निषाद पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि गणेश से मोनू ठाकुर, आकाश विश्वकर्मा, शिशिर ठाकुर और शुभम ने मारपीट कर उसके सिर में चाकू से वार किया, जिससे वह घायल हो गया। मारपीट व चाकूबाजी में अंशु कुंडे निवासी भट्टा मोहल्ला, ईश्वरी पुरा वार्ड निवासी सईद अहमद को भी चोटें आई हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने आरोपी मोनू, सुशील, शुभम को गिरफ्तार कर लिया है।