कटनी। कांग्रेस ने लगातार राहुल गांधी के निलंबन मामले में नरेंद्र मोदी एवं भाजपा को घेरना प्रारंभ कर दिया है। छात्र इकाई एनएसयूआई ने तिलक कॉलेज में अनूठे ढंग से प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी पूर्व मुडवारा अध्यक्ष शुभम् मिश्रा की अगुवाई में छात्रों ने मुँह में काली पट्टी एवं ताला लगाकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व जिला महासचिव आशीष चतुर्वेदी, श्रेया पांडे, कान्हा शुक्ला, अर्जित खरे, आशुतोष दुबे, शुभम अहिरवार, अमन तिवारी, विकास तिवारी, प्रियांशु तिवारी, सोमदत्त गर्ग, अभय तिवारी, आशीष पाली, आकाश पटेल, आदित्य ठाकुर, अर्पित सिंह, नितिन गर्ग, विजय तिवारी, सुधांशु ठाकुर, अमन ठाकुर, विकास समदरिया, सत्यम गर्ग सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।