कटनी। नवागत पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन आज कटनी पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से औपचारिक भेंट की इसके बाद पदभार ग्रहण किया। मीडिया से मुखातिब हुए और चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए खास रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। नशे के कारोबार पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सड़क हादसों पर रोक लगाने विशेष पहल होगी। शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। जनता और पुलिस के बीच विश्वास की भावना को बनाकर अपराध मुक्त समाज का निर्माण किया जाएगा। लंबित अपराधों का खुलासा किया जाएगा।