महावीरनगर थाना क्षेत्र में महावीरनगर द्वितीय में एक मकान में पीजी के तौर पर रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र ने शुक्रवार रात आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को न्यू मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Video: ट्रोला स्कूटी सहित छात्रा को 200 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया
पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र फैजुल्लनगर, रामपुर उत्तरप्रदेश निवासी बहादुर सिंह (17) दो माह पहले ही आईआईटी की तैयारी के लिए कोटा आया था। शनिवार सुबह उसका साथी छात्र कमरे पर पहुंचा तो घटना का पता चला। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारम्भिक तौर पर सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Weather Update: हाड़ौती में झमाझम बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक की मौत
रोज जाता था लाइब्रेरी
मृतक बहादुर सिंह के साथ ही यूपी का ही एक छात्र अर्पित भी रहकर कोचिंग कर रहा था। दोनों रोज महावीर नगर स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ाई करने जाते थे। शुक्रवार रात अर्पित ने बहादुर को लाइब्रेरी चलने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया तो वह लाइब्रेरी चला गया। शनिवार सुबह 7 बजे करीब वापस कमरे पर आया और बहादुर को दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी, लेकिन उसने नहीं खोला। धक्का देकर गेट खोला तो अंदर बहादुर मृत पड़ा था। उसने तुरंत इसकी जानकारी मकान मालिक को दी, इसके बाद पुलिस को सूचना दी।