26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ

देखें वीडियो – सिपाही ने नहीं, बहरूपिये ने संभाली ट्रैफिक की कमान

डालीबाग स्थित एक ट्रैफिक बूथ पर सिपाही की जगह एक बहरूपिया मौजूद दिखा।

Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Feb 01, 2018

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और लोगों को जागरूक करने के दावे करने वाले ट्रैफिक विभाग के एक बूथ पर गुरुवार को अनोखी तस्वीर देखने को मिली। डालीबाग स्थित एक ट्रैफिक बूथ पर सिपाही की जगह एक बहरूपिया मौजूद दिखा। ट्रैफिक बूथ पर खड़े बहरूपिये को जिसने भी देखा, वह दंग रह गया। काफी देर तक यह बहरूपिया ट्रैफिक पर उछल कूद करता रहा। वहां से गुजरने वाले लोग उसे हैरत से देखने लगे। कुछ ही देर बाद कई कुत्ते इस बहरूपिये को देखकर भौकने लगे। कुत्तों को भौकता देख बहरूपिया नीचे उतर आया और आसपास के दुकानदारों से रूपये मांगने लगा। दरअसल, कुछ लोग इस तरह का विशेष रूप-रंग धारण कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं और इसके बाद ये बहरूपिए लोगों से पैसे मांगते हैं।