Jayaprakash Narayan Birth Anniversary: जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं सहित JPNIC पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वाले थे। इसके लिए वह कल रात ही लखनऊ पहुंच गए थे। लेकिन सुबह JPNIC जाने के पहले ही पुलिस ने उनके आवास की घेराबंदी कर दी, जिसके बाद जमकर हंगामा मचा। इसी बीच अखिलेश यादव घर से बाहर निकले। उधर सपा कार्यकर्ता जेपी की प्रतिमा लेकर उनके घर के करीब 50 दूर पहुंच गए। बीच सड़क पर ही अखिलेश यादव ने जेपी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर दिया।