17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महासमुंद

50 परिवारों को रेलवे ने दिया मकान खाली करने का नोटिस, लोगों में रोष

महासमुंद. नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड-14 में रेलवे पटरी किनारे बसे ५० परिवारों को रेलवे प्रशासन ने दस दिन के भीतर मकान खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। इससे लोगों में हडक़ंप मच गया है।

Google source verification

महासमुंद. नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड-14 में रेलवे पटरी किनारे बसे ५० परिवारों को रेलवे प्रशासन ने दस दिन के भीतर मकान खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। इससे लोगों में हडक़ंप मच गया है।
पीडि़त परिवारों का कहना है कि उनके पास बरसात में रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है। मकान खाली करते हैं तो वे बेघर हो जाएंगे। वार्ड-१४ के लोगों ने अपनी समस्या को लेकर पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा से मुलाकात की। डॉ. चोपड़ा ने लोगों को आश्वस्त किया कि आपके संघर्ष में साथ हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों के लिए चर्चा कर समाधान निकालेंगे। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं पार्षद देवीचन्द राठी के नेतृत्व में नपाध्यक्ष राशि महिलांग एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी से भेंटकर ज्ञापन सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि पटरी किनारे निवास कर रहे गरीब मजदूर परिवारों को रेलवे द्वारा 10 दिन में जगह खाली करने का नोटिस प्राप्त हुआ है। शहर में इनके पास कोई जमीन नहीं है। इस दौरान भाजपा के पार्षद पवन पटेल, मीना वर्मा उपस्थित थे। इसके बाद वार्ड-१४ के प्रभावित लोगों ने वरिष्ठ अभियन्ता रेलवे विभाग को भी ज्ञापन दिया। उनसे मांग की गई कि एक साल की अवधि प्रदान की जाए। शीघ्र हटाने की कार्यवाही को रोका जाए एवं पुर्नवास की व्यवस्था तथा मुआवजा भी दिया जाए। इस पर रेलवे के अभियन्ता ने आश्वस्त किया है कि आपको समय दिया जाएगा। पुर्नवास के लिए आप अपने स्थानीय सरकार से बात करें। इस तरह अब निवासरत गरीब लोगों को तत्काल मकान खाली करने की जरूरत नहीं है। पुर्नवास एवं अन्य मांग के लिए शीघ्र ही डीआरएम एवं सांसद चुन्नीलाल साहू से भेंट किया जाएगा।

पीडि़त परिवारों की मांग है कि नगर पालिका द्वारा सभी गरीब परिवारों के लिए शहर के भीतर आवास बनाकर रहने की व्यवस्था की जाए। नगर पालिका द्वारा रेलवे से पत्र व्यवहार कर मुआवजा दिलाई जाए। इन्हीं मांगों को लेकर वार्ड-१४ में रेलवे पटरी किनारे रहने वाले लोग कलेक्टोरेट पहुंचे थे। मांग करने वालों में सीता, बसंती बघेल, गोमती, हीराराम साहू, श्यामा, फातिमा बेगम, महेश्वरी पटेल, पुष्पा यादव, अनुष्का तांडी आदि उपस्थित थीं।