18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महासमुंद

सर्व आदिवासी समाज ने 23 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

महासमुंद. छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने 23 सूत्रीय मांगों को लेकर अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन की मुख्य बिंदुओं में पेसा कानून संशोधन, पांचवीं अनुसूची, आरक्षण, केंद्र के प्रस्तावित वन संरक्षण अधिनियम एवं पूर्व में प्रस्तावित 23 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

Google source verification

महासमुंद. छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने 23 सूत्रीय मांगों को लेकर अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन की मुख्य बिंदुओं में पेसा कानून संशोधन, पांचवीं अनुसूची, आरक्षण, केंद्र के प्रस्तावित वन संरक्षण अधिनियम एवं पूर्व में प्रस्तावित 23 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर ने जायज मांगों में त्वरित कार्यवाही नहीं होने पर समाज की ओर से संबंधित विषय को लेकर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के लिए जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद भीखम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज मनराखन ठाकुर, धरम दीवान, जिला सचिव एसपी ध्रुव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग हेमसागर बिंझवार, भूमिका ध्रुव, उदयभानु ध्रुव, तुलसी दीवान, माधव मांझी, ओंकार ध्रुव, लोकेश मांझी, पूरन शबर सहित सर्व आदिवासी समाज के लोग उपाथित रहे।