17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महासमुंद

तस्करों के मंसूबे हुए नाकाम, पांच क्विंटल गांजा पकड़ाया

महासमुंद. सिंघोड़ा व साइबर सेल की टीम ने ट्रक में भूसे की बोरियों के नीचे एक करोड़ २५ लाख रुपए का पांच क्विंटल गांजा छिपाकर ले जा रहे दो तस्करों को रेहटीखोल के पास पकड़ा। दोनों तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर जा रहे थे।

Google source verification

महासमुंद. सिंघोड़ा व साइबर सेल की टीम ने ट्रक में भूसे की बोरियों के नीचे एक करोड़ २५ लाख रुपए का पांच क्विंटल गांजा छिपाकर ले जा रहे दो तस्करों को रेहटीखोल के पास पकड़ा। दोनों तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बरगढ़ (ओडिशा) से कुछ लोग गांजा लेकर रायपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी ने थाना सिंघोड़ा प्रभारी एवं साइबर सेल की टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने समस्त पाइंट्स पर तैनात हो गई। संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच बरगढ़ (ओडिशा) की तरफ से ट्रक सीजी 04 एलजे 7730 महासमुंद की ओर आ रहा था। एनएच-53 पर ग्राम रेहटीखोल के पास पुलिस ने रोका। ट्रक में दो व्यक्ति सवार मिले। उन्होंने अपना नाम सुधीर कुमार यादव पिता बालेश्वर यादव (43) सइदा मोहल्ला चिल्लागांव थाना जिलोकपुरी मियुर बिहार केजे-1 पूर्वी दिल्ली और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रामकुमार शाहशंकर पिता मणिलाल शाहशंकर (51) गोविन्दपुरम थाना गोविन्दपुर जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) का होना बताया। ओडिशा आने का कारण व ट्रक में क्या लोड है, पूछे जाने पर गोलमोल जवाब देने लगे। जवाबों में असमानता पाए जाने पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। देखा कि वाहन में भूसे की बोरियां थी। भूसे की बोरियों को हटाने के बाद नीचे गांजा मिला। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी आकाश राव एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सनातन बेहरा, हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, बिरेन्द्र बाघ, मनोहर साहू, जीवर्धन बरिहा, जैकी प्रधाान, रोहित सिदार, डिग्री मेहर द्वारा की गई। पुलिस थानों में दर्ज मामलों पर गौर किया जाए तो पिछले पांच महीनों से गांजा तस्करी की घटना बढ़ी है। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर तरह-तरह के पैटर्न अपनाकर गांजा तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन, मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं।