महासमुंद. पुलिस ने २२ किलो गांजा की तस्करी करते हुए दो तस्करों को पकड़ा है। जब्त गांजा की कीमत ५ लाख ५० हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक 3 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि कार क्रमांक सीजी 04 एचए 3811 में पदमपुर ओडिशा से महासमुंद के रास्ते गांजा का परिवहन होने वाला है। बसना पुलिस ने पलसापाली बैरियर के पास पदमपुर ओडिशा की तरफ आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एचए 3811 को रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे थे। दोनों ने अपना नाम मोहम्मद शहदाब पिता नईम (32) निवासी खुटेरी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर व मोहम्मद शागिर पिता मोहम्मद जाकीर (29) निवासी वार्ड-11 पदमपुर ओडिशा का रहने वाला बताए। कार की डिक्की की तलाशी लेने पर 22 किलो गांजा (कीमती 550000 रुपए) मिला। बसना पुलिस ने धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई।