अंबिकापुर। विधानसभा चुनाव का मतगणना शुरू हो गई है। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थित ईव्हीएम स्ट्रांग रूम अभ्यार्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं एवं सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में प्रातः 6.30 बजे खोला गया। स्ट्रांग रूम से ईवीएम को मतगणना हेतु विधानसभावार मतगणना कक्ष में ले जाया गया। 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट और ईवीएम मतगणना शुरू हुई। लुण्ड्रा विधानसभा का मतगणना का पांचवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज 10925 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत 1200 वोट से पीछे हैं। इसी तरह अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्याशी व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पहले राउंड में 400 वोट से पीछे चल रहे हैं। इसी तरह बलरामपुर जिले के रामानुजगंग विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रामविचार नेताम आगे चल रहे हैं। सामरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजय पैकरा आगे चल रहे हैं।