नई दिल्ली। ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने पुरी बीच पर आतंकियों के हाथ मारे गए शहीद औरंगजेब की अदभुत मूर्ति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मानस ने देशभक्त औरंगजेब की याद में 20 फूट की मूर्ति बनाई है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह पुलवामा जिले में आतंकवादिसयों ने सेना के जवान औरंगजेब का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से घाटी में अमन बहाली को झटका लगा है। भारत सरकार ने एक तरफा युद्धविराम की घोषणा को वापस ले लिया। साथ ही रविवार को सेना को फ्री हैंड देते हुए आपरेशन ऑलआउट को फिर से चलाने की अनुमति दी है। इस आपरेशन के तहत सेना सूचना मिलना या जरूरी मिलने पर आतंकियों के खिलाफ किसी भी हद तक जाकर आपरेशन चलाने का काम करती है।