नई दिल्ली: Facebook के चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग ने भारत में चल रहे WhatsApp पेमेंट के बीटा टेस्टिंग को उम्मीद से ज्यादा अच्छा बताया है। बता दें मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप इस साल के आखिर में अपने पेमेंट सर्विस को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस सर्विस के लॉन्च होने के बाद भारतीय यूजर्स व्हाट्सऐप के जरिए किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे। फिलहाल इसकी टेस्टिंग पिछले साल से ही चल रही है। रिपोर्ट की माने तो भारत में व्हाट्सऐप के करीब 40 करोड़ से जैसा यूजर्स हैं। ऐसे में मार्केट में पहले से मौजूद पेमेंट सर्विस ऐप्स जैसे गूगल पे, भीम, पेटीएम और फोन पे को कड़ी टक्कर मिल सकती है।