नई दिल्ली: Nokia 3.2 और Nokia 4.2 की कीमत में भारी कटौती की गयी है। नोकिया 3.2 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि दोनों वेरिएंट की लॉन्चिंग कीमत क्रमशः 8,990 रुपये और 10,790 रुपये रखी गयी थी। यानी 2 जीबी रैम वेरिएंट 991 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट 1,791 रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं नोकिया 4.2 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 10,990 रुपये है। यानी फोन की कीमत में 1,491 रुपये की कटौती की गयी है। नई कीमत के साथ दोनों स्मार्टफोन नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं कम कीमत के साथ कंपनी दोनों फोन पर ऑफर भी दे रही है। फोन खरीदने पर वोडाफोन-आइडिया सब्सक्राइबर्स को 2,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। वहीं फोन पर 9 महीने तक का बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी ऑप्शन मिल रहा है।