नई दिल्ली: Nubia Red Magic Mars स्मार्टफोन को चीन में 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Red Magic अपग्रेडेड वर्जन है। लॉन्च होने वाले इस हैंडसेट की सबसे ख़ास बात यह है कि ये 10 रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 845 के साथ आएगा। कंपनी के सीईओ ने इसके AnTuTu और Master Lu benchmarks screenshots को शेयर किया था, जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिलती है।