नई दिल्ली: Realme XT की दूसरी सेल 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी। फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को Realme.com और Flipkart से खरीद सकते हैं। Realme XT में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह Color OS 6.0 बेस्ट एंड्रॉयड पाई पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 64+8+2+2 मेगापिक्सल और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।