नई दिल्ली: vivo v15 pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को इस महीने के आखिरी में भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल फोन के 6GB रैम वेरिएंट को बेचा जा रहा है। माना जा रहा है कि नए वेरिएंट की कीमत करीब 30,000 रुपये हो सकती है, जबकि 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 28,990 रुपये है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के बैक में 48MP+8MP+5MP का कैमरा मौजूद है और फ्रंट में 32MP का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है। इसमें 6.39 सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और पावर के लिए माइक्रो USB पोर्ट के साथ 3,700mAh की बैटरी दी गयी है।