23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…राशन की दुकान बंद रहने व खराब गेहूं को लेकर भडक़ा रोष…VIDEO

नागौर. शहर के वार्ड 31 में राशन की दुकान रोजाना बंद रहने एवं मंगलवार को वितरण के दौरान खराब गेहूं दिए जाने को लेकर क्षेत्रवासियों का रोष भडक़ उठा। जानकारी मिलने राजस्थान पत्रिका की टीम भी मौके पर पहुंची तो स्थानीय बाशिंदों ने अपनी समस्याएं बताने के साथ वितरण के लिए आया खराब गेहूं भी […]

Google source verification

नागौर. शहर के वार्ड 31 में राशन की दुकान रोजाना बंद रहने एवं मंगलवार को वितरण के दौरान खराब गेहूं दिए जाने को लेकर क्षेत्रवासियों का रोष भडक़ उठा। जानकारी मिलने राजस्थान पत्रिका की टीम भी मौके पर पहुंची तो स्थानीय बाशिंदों ने अपनी समस्याएं बताने के साथ वितरण के लिए आया खराब गेहूं भी दिखाया। गेहूं दिखने में बेहद काला, गंदा एवं दुर्गन्धयुक्त था। स्थानीय बाशिंदों में मोहम्मद इकबाल अंसारी, परवीन बानो, मुजफ्फर आलम अंसारी ने बताया कि इस वार्ड में राशन की दुकान जल्दी खुलती ही नहीं है। माह में केवल तीन से चार दिन खुलती है। इस दौरान कोई नहीं आ पाया तो फिर उसके हिस्से का राशन नहीं दिया जाता है। ऐसे में यह राशन कहां चला जाता है। इसके साथ वितरण के लिए आए गेहूं में से अच्छा गेहूं बदल दिया गया। अब समझ में नहीं आता है कि इतना गंदा गेहूं कैसे खाएंगे। इसको लेकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने राशन दुकान संचालक पर खुलकर आरोप लगाए। इसके चलते स्थिति विकट होती नजर आई।
जनता की जुबानी
राशन की दुकान जल्दी खुलती ही नहीं है। माह में तीन से चार दिन खुलती है। इस दौरान कोई न हीं आया तो उसका राशन गायब हो जाता है।
मो. इकबाल अंसारी
बमुश्किल राशन की दुकान खुलती है तो फिर राशन ही खराब दे दिया जाता है। इससे हम लोग परेशान हैं।
परवीन बानो