क्षेत्र: खत्रीपुरा, रोडवेज डिपो के पीछे, डेह रोड, महाराणा प्रताप कॉलोनी, न्यारों का मोहल्ला, धड़ा मोहल्ला, बाजरवाड़ा, सूफी साहब की दरगाह, लोहारपुरा, माही दरवाजा, बंशीवाला मंदिर, काठडिय़ों का चौक, राठौड़ी कुआं, सलेऊ चौराहा,बड़ली, मेजर करीम नगर, मोहम्मदपुरा, इस्लामपुरा, बड़े पीर साहब की दरगाह, गाजी खाड़ा, पुराना बस स्टैंड, दिल्ली दरवाजा, नायकों की बस्ती, विजयबल्लभ चौराहा, हनुमानबाग, चेनार गांव एवं आसपास के क्षेत्र।
समय: सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक।
कृषि उपज के विक्रय पर कृषकों को मिलेगा आज कृषक उपहार
नागौर. कृषि विपणन विभाग की ओर से ई-नाम परियोजना के तहत कृषक उपहार योजना में मंगलवार को सुबह साढ़े 11 बजे कृषि मंडी में किसान पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन लाटरी निकाली जाएगी। मंडी सचिव रघुनाथराम सिंवर ने बताया कि किसानों की ओर से एक जुलाई 024 से 31 दिसंबर 024 के मध्य विक्रय पर्ची पर प्राप्त कूपन एवं ई-भुगतान पर कूपन के आधार पर लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विक्रित कृषि उपज के विक्रय मूल्य 10 हजार एवं इसके गुणक पर नि:शुल्क कूपन मंडी समिति की ओर से दिया जाता है। योजना में मंडी पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार का दिया जाएगा। इसी प्रकार खण्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 20 का रहेगा। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार ढाई लाख, द्वितीय पुरस्कार डेढ़ लाख एवं तृतीय पुरस्कार एक लाख का रहेगा।
प्रबुद्धजन संगोष्ठी 26 जनवरी को।
नागौर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संपर्क विभाग की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। नगर संपर्क प्रमुख दयाल प्रकाश विश्नोई ने बताया कि संगोष्ठी सैनिक बस्ती स्थित विश्वकर्मा भवन में दोपहर दो बजे होगी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संपर्क विभाग के सह क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख योगेंद्र कुमार का उद्बोधन होगा। इस संगोष्ठी का विषय “सनातन के समक्ष चुनौतियां एवम् हमारी भूमिका (पंच परिवर्तन) रहेगा।