ED-CBI और अदाणी के मुद्दे पर संजय सिंह ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘ये Adani का नहीं, Modi का घोटाला’
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज राहुल गांधी के London वाले बयान पर हंगामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच विपक्षी नेता ED-CBI और अदाणी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि "ये Adani का नहीं, ये Modi का घोटाला है, इसमें BJP और Modi का पैसा लगा है। करोड़ों लोगों का पैसा LIC-SBI में डूब रहा है, सरकार जवाब नहीं दे रही। JPC बनाओ और जांच कराओ। BJP ने CBI-ED को राजनीतिक औजार बना लिया है और Adani, Nirav Modi, Mehul Choksi को Free Hand दिया।