Research: मलेरिया के पैरासाइट को मच्छर के अंदर मार देगा रसायन, इस शोध के बारे में जानें क्या जानकारी दे रही हैं जेएनयू की प्रो शैलजा सिंह?
जेएनयू के स्पेशल सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर मेडिसिन की प्रो शैलजा सिंह, रिसर्च स्कॉलर डॉ अंकिता बहल व रूमाएशा शोएब ने अपनी रिसर्च के जरिए खोज की है कि जानलेवा मलेरिया रोग के लिए जिम्मेदार पैरासाइट ने खुद को ठंडे वातावरण में ढालते हुए म्यूटेट करना शुरू कर दिया है और इस पैरासाइट को एक विशेष प्रकार के रसायन से मच्छर के अंदर ही खत्म किया जा सकता है। करीब ढाई वर्ष चले शोध के नतीजे प्रतिष्ठित रिसर्च जर्नल आई-साइंस में हाल ही में प्रकाशित हुए हैं। इस शोध के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही हैं प्रो शेलजा सिंह।