इंदौर। शहर के माणिकबाग रोड पर मंगलवार दोपहर को ट्रेवल्स की दो बसों में आग लग गई, कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। निकटवर्ती पेट्रोल पंप को भी प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कुछ देर के लिए बंद करवा दिया। बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।यह है मामला
मंगलवार को दोपहर 3.10 बजे माणिकबाग रोड पर पेट्रोल पंप के पास राजरतन ट्रेवल्स की 2 बसों में आग लग गई। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद शाम 4.25 बजे तक 20 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया। इससे पहले आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।