हुब्बल्ली-धारवाड़
स्वच्छता ही सेवा अभियान को जिला कानून सेवा प्राधिकरण तथा स्थाई जनता न्यायालय धारवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में धारवाड़ के सिविल न्यायालयों के परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया था।
स्वच्छता अभियान में जिला न्यायाधीश एवं स्थाई जनता न्यायालय के अध्यक्ष नागराजप्पा ए.के., वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश परशुराम दोडमनी, एलएडीसीएस अधिवक्ताओं ने भाग लिया था।
…………………………………………….