खरगोन. हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जा रहा मोहर्रम पर्व अब समापन की ओर बढ़ चला है। मोहर्रम की 10 तारीख पर मुल्लानवाड़ी में बने चार ताजियों सहित राजेंद्र नगर में बने एक ताजिया गणेश मंदिर के सामने कुंदा नदी तट पर पहुंचे। मुल्लानवाड़ी में निर्मित ताजियों का चल समारोह सालों से मोहर्रम की दस तारीख को ही निकलता है। नदी तट पर घुमाने के बाद इन ताजियों को वापस अपने निर्माण स्थल ले जाया जाता है। राजेन्द्र नगर का ताजिया भी वापस लें जाया गया।
मोहर्रम कमेटी के अनुसार मोहर्रम की दसवीं तारीख को हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। इस दिन को विशेष रूप से माना जाता है। मुस्लिम इलाकों में छबिल और हलीम का वितरण किया गया। शहर के संजय नगर, मोहल्ला टेकड़ी, कुम्हारवाड़ा, पत्थर दलाल, टवड़ी इमलीपुरा सहित अनेक स्थानों से छोटे बड़े ताजिये बनाए हैं। इन ताजियों का 11वीं मोहर्रम पर दोपहर में चल समारोह निकाला जाएगा, जो परंपरागत मार्गों से होते हुए देररात कुंदा तट पर कर्बला पहुंचेंगे।