10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

फिल्मी नहीं रियल में बदलापुर है राजस्थान का भरतपुर जिला…

दो साल में यहां हुए सात हत्याकांड, 12 लोगों की मौत, हर केस में बदला

Google source verification

भरतपुर. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले में पिछले दो साल से बदले की नई-नई पटकथाएं लिखी जा रही हैं। फिल्म बदलापुर में जहां रघु की कहानी उसकी पत्नी और बेटे की मौत के बाद बदले से शुरू होती है। उसी तरह भरतपुर में भी दो साल में सात हत्याकांड सामने आ चुके हैं। अब तक हुए इन सात हत्याकांडों में 12 लोगों की मौत हुई और हर केस में बदला ही सामने आया। अब फिर से एक बार भरतपुर हत्याकांड को लेकर चर्चा में हैं। बुधवार को कृपाल जघीना हत्याकांड के आरोपी कुलदीप जघीना को दिनदहाड़े बस में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
बुधवार को कृपाल जघीना हत्याकांड के आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल को चार्ज बहस के लिए जयपुर से भरतपुर लाया जा रहा था। अचानक बदमाशों ने आमोली टोल प्लाजा पर बस में घुसकर आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल पर गोली चलाई और कुलदीप को मौत के घाट उतार दिया। विजयपाल घायल हो गया। कुलदीप जघीना पर फायरिंग के दौरान बस में बैठी दो सवारिंया भी चपेट में आ गईं, जो छर्रे लगने से घायल हुईं। हत्याकांड के बाद बदमाश आमोली टोल से वापस भरतपुर की तरफ अपने-अपने वाहनों से हथियारों को लहराते हुए भागे। इनमें से एक बाइक पर सवार दो बदमाश झालाटाला भुसावर सडक़ से भागे। इटामड़ा गांव पर भुसावर पुलिस के जवानों की ओर से की गई घेराबंदी को इन्होंने खुद के लिए समझा तो वहां तैनात पुलिस बल पर हथियार तानते हुए वहां से निकल गए। इसके बाद पुलिस टीम दोपहर करीब सवा बजे कुलदीप जघीना व अन्य घायल अभियुक्त विजयपाल को लेकर आरबीएम अस्पताल में पहुंची। कुछ मिनटों में डॉक्टरों ने कुलदीप जघीना को मृत घोषित कर दिया।
…..
दो साल में ये हुए हत्याकांड
29 मई 2021 को डॉ. दंपती की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। श्रीराम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता की काली की बगीची स्थित हीरादास चौराहे के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
सात नवंबर 2021 को भरतपुर के सुभाष नगर में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शराब सेवन के बाद थप्पड़ मारने के दौरान विवाद के बीच राजीनामा के दौरान पिता-पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पांच सितंबर 2022 को भाजपा नेता कृपाल जघीना की भूखंड के विवाद में घर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमें पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया।
13 अक्टूबर 2022 को गांव पथैना में आपसी रंजिश को लेकर पिता विजेंद्र सहित उनके दो बेटे हेमू और किशन की लाठी-सरियों से पीट-पीटकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। आरोपी ने खुलेआम चेतावनी भी दी थी।
27 नवंबर 2022 को कुम्हेर के सिकरोरा गांव में शराब पार्टी में हुए झगड़े ने तूल पकड़ा और इसमें पुलिसकर्मी पिता सहित उसके दो बेटों को अलसुबह गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया।
28 जनवरी 2023 को भरतपुर के गोपालगढ़ मोहल्ले में हिस्ट्रीशीटर संजय बिहारी की उसके साथी हिस्ट्रीशीटर बेबी ने किसी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। बेबी ने संजय बिहारी को अपने घर चाय के लिए बुलाया और उसे गोली मार दी।
23 फरवरी 2023 को हिस्ट्रीशीटर लाला पहलवान पर फायरिंग कर उसे घायल कर दिया।