पंडरी स्थित मैट्स यूनिवर्सिटी में आए दिन गुंडागर्दी की शिकायतें बढ़ती नज़र आ रही है। मामला पंडरी थाना के अंतर्गत मैट्स यूनिवर्सिटी का है जहां बॉयज हॉस्टल में बाहर से आये 6 छात्रों ने अकेले छात्र की जमकर पिटाई की। इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ अपनी 13 सूत्रीय मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया की आरोपियों पर धरा 151 लगाकर कार्यवाही की जाएगी।