6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

वीडियो देखें…भाजपा नेताओं ने पुण्यतिथि पर दीनदयाल उपाध्याय को इस अंदाज में किया याद

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 56वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा की रायपुर जिला (शहर) इकाई ने तेलीबांधा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पंडित उपाध्याय के आदर्शों को याद करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का कल्याण व विकास पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था।

Google source verification

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 56वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा की रायपुर जिला (शहर) इकाई ने तेलीबांधा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पंडित उपाध्याय के आदर्शों को याद करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का कल्याण व विकास पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार पंडित उपाध्याय के सपनों को साकार कर रही है। इस मौके विधायक राजेश मूणत, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे सहित अन्य मौजूद थे।