CG News: सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवम यूनियन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है समर कैंप में बड़ी संख्या में छह साल से सोलह साल तक बच्चे हिस्सा ले रहे है एवम बच्चे सभी खेल का आनंद ले रहे है और बड़ी कुशलता से सीख रहे है सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष
ललित जैसिंघ ने बताया चार जून तक समर कैंप चलेगा साथ में पच्चीस मई से चार जून तक
स्विमिंग,बैडमिंटन,टेनिस सभी की प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी एवम सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो समर कैंप में भाग ले रहे है सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन बच्चों के स्विमिंग में आए है और बहुत बड़ी संख्या में बच्चे स्पेशल ट्रेनर से ट्रेनिंग ले रहे है आज एक सिंधी काउंसिल के सदस्य गण बच्चो का परिचय रखा गया सभी बच्चों ने अपना परिचय दिया यूनियन क्लब के सचिव गिरीश अग्रवाल एवम अतुल शुक्ला की देखरेख में समर कैंप आयोजित हो रहा है आज के कार्यक्रम में सिंधी कॉन्सिल के अध्यक्ष ललित जैसिंघ,राजेश वासवानी,प्रणीत सुंदरानी,नितिन कृष्णानी,मुकेश पंजवानी,प्रदीप सिहानी,महेश खिलनानी,चंदन जैसिंघ,कुणाल सिहानी उपस्थित थे।