Raipur hindi news : राजधानी के खमतराई स्थित होटल में खाने पीने के सामान में कीड़ा काकरोच निकल रहा है। जिसका अब वीडियो सामने आया है। (Raipur News video) इसे लेकर बार बार शिकायतें आ रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं किया गया है। आज फिर कीड़ा मिलने पर शिकायत किया गया। अपनी गलती मानने के वजाय बहसबाजी करने लगा। जिसके चलते माहौल गरमा गया। वहीं परेशान मोहल्ले वाले और आम जनता ने घेराव कर स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की।