रायपुर। छत्तीसगढ़ में बार-बार ट्रेनों के परिवहन प्रभावित करने के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेशभर में रेल रोको आंदोलन किया। सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन में कांग्रेस कार्यकर्ता ने ट्रेनें रोकी। रायपुर रेलवे स्टेशन में कांग्रेस कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया। विधायक विकास उपाध्याय पटरी पर लेट गए। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा कड़ी कर दी थी। इसके बावजूद सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड तोडक़र रेलवे स्टेशन के अंदर घुस गए। रेलवे पटरी पर लेट कर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने क़ेंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।