रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार Ed के छापे से ये सोच रहे है की अडानी के घोटाले पर हम सवाल नहीं उठाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हैं हम सवाल पूछते रहेंगे। रमेश यहां पर कांग्रेस महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को स्टीयरिंग कमिटी तय करेगी की कांग्रेस CWC का चुनाव होगा या नहीं। हम चुनाव के लिए तैयार हैं। हम इकलौती पार्टी हैं जो संगठन को लेकर निष्पक्ष चुनाव होते हैं। उन्होंने कहा कि 2023 और 24 में कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना जैसे राज्यों कांग्रेस मजबूत है, गठबंधन मजबूत है।