CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा की नामांकन रैली में सीएम विष्णु देव साय भी शामिल होंगे। रायपुर की सभी 7 विधानसभाओं के विधायक भी भाजपा की इस नामांकन रैली में शामिल होंगे। यह रैली एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय से होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेगी।
13 नवंबर को मतदान
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। गुरुवार 24 अक्टूबर तक रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन 2024 के लिए 24 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।