Bageshwar Baba Divya Darbar : राजधानी रायपुर के कोटा, गुढ़ियारी में बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज की पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आज तीसरा दिन था। तीसरे दिन में आज बाबा का दिव्य दरबार लगा था। जिसमें एक युवती की अर्जी लगी। अर्जी लगते ही युवती बाबा के चरण स्पर्श की और बागेश्वर बाबा से कहने लगी – आप मुझे बहुत क्यूट लगते हो… आप इतने सुन्दर क्यों दीखते हो ? … युवती के इस प्रश्न पर भक्तिगण हंस पड़े।