रायपुर@ झीरम घाटी कांड में शहीद हुए कांग्रेसी नेताओं और जवानों की 10वीं बरसी पर विधायक विकास उपाध्याय ने श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा ने मशाल रैली निकालकर शहीदों की को नमन किया। विकास उपाध्याय ने बताया, हमारे शीर्ष नेतृत्व की षड्यंत्रकारी तरीके से 2013 में नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। इस दौरान प्रमोद चौबे, मनीराम साहू, अन्नू राम साहू, दाऊलाल साहू, देव कुमार साहू, अशोक ठाकुर, सुंदर जोगी, प्रकाश जगत, भगत, राजेश बघेल, मो. सरोश, अजीत जगत सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।