सुनील सुधाकर पाण्डेय@रायपुर. शहर के पं. रविशंकर यूनिवर्सिटी के पीछे माँ बंजारी शक्ति पीठ में नवरात्र की तैयारियां धूमधाम से शुरू हो चुकी है। मंदिर में पंडित से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की यह मंदिर 50 साल से भी ज्यादा पुराना है और यहां पर मातारानी की स्वयंभू प्रतिमा है। स्वयंभू यानी माता यहां पर स्वयं विराजमान हुई थी।पंडित ने बताया की शारदीय हो या चैत्र दोनों नवरात्रों में यहां रौनक होती है और हज़ारो श्रद्धालु यहां ज्योति कलश जलवाने आते हैं। देखें वीडियो :-