रायपुर . आज के दौर में हर वक्ता टेडएक्स (TEDx – Technology Entertainment and Design) द्वारा लोगों तक पहुंचना चाहता है। अमेरिका से प्रारंभ हुआ टेडएक्स दुनिया के कोने कोने में तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है। यह एक ऐसा मंच है जिसमे विचार और अनुभव से लबरेज हस्ती अपनी बात बहुत ही प्रभावशाली तरीके से दर्शकों के समक्ष रखते हैं।
छात्र हो या प्रोफेशनल, सभी इसका लाभ लेना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ने एनआईटी (NIT) के छात्र भी इसी तारतम्य में कुछ ख्याति प्राप्त हस्तियों से हो रहे हैं रूबरू और साझा कर रहे हैं टेडएक्स की खूबियों के बारे में अपने विचार.. देखिए पूरी बातचीत पत्रिका विशेष में..