6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद

देखिए शहर में पुलिस के सामने दबंगों की दबंगाई और मुख दर्शक बने रक्षक, मामूली विवाद को लेकर कर दी दूकानदार की पिटाई

विवाद के दौरान आई पुलिस, लेकिन कार्रवाई नहीं, ऊपर से मुखदर्शक बनी रही

Google source verification

राजसमंद. कांकरोली चौपाटी के पास शनिवार दोपहर तीन बजे एक दूकानदार और ग्राहक के बीच हाथापाई हो गई।जिसमें दूकानदार व ग्राहक को मामूली चोटे आई।
जानकारी के अनुसार कांकरोली चौपाटी स्थित मुकेश तापडिय़ा की बैब की दूकान पर हरिजन जाति की एक महिला ने स्कूल बैग खरीदा। उसके बाद महिला को बैग समझ में न आने से फिर से बदलवाने के लिए दूकानदार के पास गई।उस दरमियान दूकानदार ने बैग बदलने से मना करने पर विवाद उत्पन्न हो गया। धीरे-धीरे महिला के परिजन व अन्य लोगों ने दूकानदार के साथ जबरदस्त हाथापाई कर दी। जिसमें दूकान पर काम करने वाले लविश कुमार के चोटे आई है।