सागर. हनोता सिंचाई परियोजना मुआवजा समीक्षा बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने साठ से अधिक प्रभावत के प्रकरण की वन टू वन सुनवाई कर उनका निराकरण किया।
गुरुवार को खुरई अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय में कलेक्टर दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी मनोज चौरसिया, तहसीलदार इसरार खान की उपस्थिति में प्रकरणों की सुनवाई की गई। इस अवसर पर एसडीओ सौरव रैकवार, इमरान खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर दीपक आर्य ने सिंचाई परियोजना में प्रभावित नवनीत नेमा द्वारा सुनवाई के दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों का परीक्षण किया। दस्तावेज में पाया गया कि श्री नेमा द्वारा आपत्ति को समय सीमा में नहीं लगाया गया। इस कारण उनको मुआवजा परिस्थिति अनुसार प्रदान किया गया है।