टोंक. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में लाभान्वितों को ले जाने की अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। योजना के तहत जिले से छह हजार लोगों को जयपुर ले जाने का प्रशासन को लक्ष्य मिला है। पहली बार सरकारी तंत्र को यह लक्ष्य मिलने से विभागीय अधिकारी व कार्मिक गांव-गांव पहुंचकर ऐसे लाभार्थियों को ढूंढ रहे हैं। इसके साथ ही सिलेण्डर चूल्हा लेने वाले, आवास व अन्य योजनाओं का लाभ लेने वालों को कार्यक्रम में चलने के लिए रिझा रहे है।