6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

No video available

टोडा नगरपालिका की सख्त कार्रवाई, अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा

नगरपालिका टोडारायङ्क्षसह ने लाडपुरा कॉलोनी में हो रहे अतिक्रमण को प्रभावी रूप से हटाया। इधर, विरोध में लाडपुरा के लोगो ने उपखण्ड प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

Google source verification

नगरपालिका टोडारायङ्क्षसह ने लाडपुरा कॉलोनी में हो रहे अतिक्रमण को प्रभावी रूप से हटाया। इधर, विरोध में लाडपुरा के लोगो ने उपखण्ड प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

पालिका प्रशासन ने नगरपालिका क्षेत्र से जुड़ी सरकारी भूमि पर थड़ोली पंचायत की लाडपुरा कालोनी के लोगों की ओर से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कच्चे, पक्के अनाधिकृत मकान व बाड़े बना रखे थे। आवश्यक कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पालिका प्रशासन ने मौके पर पहुंच जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

परिसर में रखा चारा खराब

उन्होंने बताया लाडपुरा कालोनी में बीसलपुर परियोजना से विस्थापित परिवार है। जिन्हें सरकार ने एक परिवार को मात्र एक प्लाट दिया है। जो वर्तमान में बढ़ती आबादी अनुसार पर्याप्त नहीं है। उन्होंने बारिश के दौर में परिसर में रखा चारा खराब हो गया। जिससे मवेशियों को बांधने व खिलाने के लिए चारे की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने उक्त भूमि का नगरपालिका की ओर से उचित कानूनी कार्यवाही कर आवंटन कराने की मांग की। इस दौरान सरपंच दुर्गाशंकर बारेठ, मोहनलाल मीणा, गणेश मीना, रामस्वरूप, रामेश्वर गुर्जर, मनी, मैना, कैलाश, गणेश, कमला समेत अन्य मौजूद थे।

विस्थापितों ने सौंपा ज्ञापन

नगरपालिका प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई के विरोध में प्रभावित विस्थापितों ने उपखण्ड प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विस्थापितों ने बताया लाडपुरा कालोनी में ग्रामवासी पिछले करीब ढाई दशक से करीब 2 बीघा आराजी को अपने बाड़ों में मवेशियों को बांधने व उनका चारा रखने व आवास के लिए उपयोग व उपभोग करते आ रहे है।

अनाधिकृत आवास बताकर पूर्व में नोटिस दिया

उन्होंने बताया उक्त भूमि पर अनाधिकृत आवास बताकर लोगों को नगरपालिका ने 15 दिवस पूर्व में नोटिस दिया था, उन्होंने आरोप लगाया कि नगरपालिका ने बिना सूचना के पालिका वाहन जेसीबी मशीन व अन्य साधनों से उक्त कब्जेशुदा बाड़ों पर जेसीबी चलाकर मौके पर स्थित कच्ची पक्की दीवार व जानवरों के चारे को भी नष्ट कर दिया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार बैरवा, कनिष्ठ अभियंता देशराज मीणा, भूमि शाखा प्रभारी अम्बालाल गूर्जर, वरिष्ठ सहायक व निर्माण शाखा प्रभारी पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह राणावत व अतिक्रमण सहायक प्रभारी सिकन्दर स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय व अन्य पालिका कर्मचारी मय पुलिस जाब्ते के मौजूद थे।