उज्जैन.
महाकाल की नगरी में देश के कई बड़े औद्योगिक घरानों ने खुले हाथों से निवेश करने का मन बनाया है। अडानी ग्रुप उज्जैन-इंदौर-भोपाल के बीच ५ हजार करोड़ रुपए से महाकाल एक्सप्रेस-वे तैयार करेगा। एमडीएम मसाले ने उज्जैन में युनिट शुरू करने की बात कही है। इसी तरह पेप्सीको भी विक्रम उद्यौगपुरी में औद्योगिक इकाई शुरू कर रहा है।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आए उद्यौगपतियों ने उज्जैन सहित मालवा और प्रदेश में निवेश को लेकर जो रूचि दिखाई है, समृद्धि की तिजोरी खोलने के समान है। आयोजन के पहले ही दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों 283 इकाईयों को 508 हेक्टेयर भूमि के आशय-पत्र/आवंटन आदेश जारी कर दिए गए। 10 हजार 64 करोड़ की 61 इकाईयों का वर्चुअल लोकार्पण और भूमि पूजन हुआ है। इनमें उज्जैन जिले में ही ६६८ करोड़ रुपए से अधिक की ११ इकाइयां शामिल हैं। एमएसएमई के अलावा बड़े औद्योगिक घराने भी मप्र के साथ मालवा व उज्जैन में निवेश का मन बना रहे हैं।
अडानी ग्रुप ने की बड़ी घोषणा, मप्र में बढ़ेगा रोजगार
कार्यक्रम में अदाणी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अदाणी ने अपने संबोधन में 75 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की घोषणा की। यह निवेश प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में होगा। इसमें से 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश महत्वपूर्ण परियोजना के रूप में उज्जैन, इंदौर व भोपाल तक महाकाल एक्सप्रेस-वे के लिए किया जाएगा। इसी तरह प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में 4 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेंगे। खाद्य प्रॉसेसिंग, कृषि-रसद, लॉजिस्टिक्स और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में अपना विस्तार करने के लिए 600 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। प्रणव ने कहा, मध्य प्रदेश में हमारी उपस्थिति सड़क, सीमेंट, प्राकृतिक संसाधन, और ऊर्जा क्षेत्रों में है। हमारा कुल निवेश लगभग 18 हजार करोड़ रुपए है और हमने प्रदेशभर में 11 हजार रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। इसके अलावा, अदाणी ग्रुप ने उज्जैन में 40 लाख टन प्रति वर्ष की क्लिंकर यूनिट, देवास और भोपाल में 80 लाख टन प्रति वर्ष की संयुक्त क्षमता वाले दो सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा है ऊर्जा क्षेत्र में, जहां अदाणी ग्रुप ने सिंगरौली में बिजली उत्पादन क्षमता को 4 हजार 400 मेगावाट तक बढ़ाने के लिए करीब 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वे 3 हजार 410 मेगावाट क्षमता की पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने के लिए भी 28 हजार करोड़ रुपए निवेश करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि वे मध्य प्रदेश को भारत के ‘मुख्य प्रदेश’ में बदलने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला समय मध्य प्रदेश का है और उसे आगे बढ़ाने के लिए वह अपना योगदान देंगे। प्रणव अडानी ने महाकाल मंदिर पहुंच पूजन अर्चन भी किया।
एक हजार करोड़ का फुट प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा
वाइस प्रेसिडेंट व सिर एग्री एंड डेरी ऑपरेशनल आईटीसी सचिन शर्मा का कहना है कि वे मध्य प्रदेश में एक हजार करोड रुपए का निवेश करके फुट प्रोसेसिंग पार्क स्थापित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में कृषि आधारित उद्योग की इकाइयों के विकास की अपार संभावनाएं हैं और औद्योगिक पॉलिसी उद्योगपतियों के लिए अत्यंत सहयोगी है। पेप्सिको के सीनियर मैनेजर संदीप समदर ने बताया, उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी में भी औद्योगिक इकाई की स्थापना कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के साथ मंच पर यह प्रमुख
– चैतन्य कश्यप, मंत्री एमएसएमई
– प्रणव अडानी, निदेशक अडानी ग्रुप
– राघवपत सिंघानिया, जेके सिमेंट
– विनोद अग्रवाल, वीई कमर्शियल
– आन्द्रे एकहोल्ट, हेटीक इंडिया प्रालि
– राजकुमार, बेस्ट
– विपुल माथुर, वेल्सपुन कॉर्प
– आकाश पॉल, कॉप्रो इंडस्ट्री
– मंजुल पाहवा, राल्सन टायर लिमिटेड
– एचके अग्रवाल, ग्रेसीम इंडस्ट्रीज
– मुकेश खन्ना, फिल्म कलाकार
– माईक हेन्की, यूए काउंसलेट
– एचई पर्सीय पी. चेंडा, एम्बेसेडर जामिया
– अनुराग श्रीवास्तव, नेटलिंक
– सुनिल बजाज, आदित्य बिरला ग्रुप
– दिनेश पाटीदार, शक्ति पंप
– शैलेंद्र जगताप, जॉन डीयर
-संजीय खन्ना, पतंजलि आयुर्वेद
– सुनिल चौरडिय़ा, राजरतन ग्लोब वायर
– सिद्धार्थ सेठी, इन्फोबिन्स टेक्नोलॉजी
– राजीव राजगोपाल, एक्जोनेबल इंडिया लि.
– राजेंद्र अग्रवाल, डोनियर शुटिंग
– जयन भाई मेहता, अमुल
– अश्वीन लड्डा, ओरिएंट पेपर, सीके बिरला
– आनंद बांगड़, श्रीजी पॉलिपेक लि.
-सुनिल बंसल, बंसल एक्सट्रक्शन एंड एक्सपोर्ट
– सुधीर अग्रवाल, सागर ग्रुप
– अमित्वासेन गुप्ता, थिंक गैस
– लिविंन्ग्सटन ई, ब्लू लीफ एनर्जी
– वीरा राना, मुख्य सचिव
– राघवेंद्रसिंह, प्रमुख सचिव डीपीआईपी