उज्जैन.
शहर में 1 मार्च से विक्रमोत्सव, विक्रम व्यापार मेला और रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कालिदास अकादमी से तीनों कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। साथ ही लाड़ली बहनों के खाते में राशि भी अंतरित करेंगे।
संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल व आइजी संतोषकुमार सिंह ने कार्यक्रमों की तैयारियों की जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना, निगम आयुक्त आशीष पाठक, अपर कलेक्टर अनुकूल जैन, एएसपी जयंतसिंह ठाकुर मौजूद थे। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि कार्यक्रमों का सुव्यवस्थित गरीमामयी आयोजन किया जाए। संभागायुक्त सबसे पहले कालिदास अकादमी पहुंचे। यहां कलेक्टर ने उन्हें कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। गोयल ने मिनिट टू मिनिट निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुनियोजित व्यवस्थाएं करने का कहा। उन्होंने मंच व्यवस्था, मंच संचालन, बैठक व्यवस्था , पार्किंग, आगमन निर्गमन आदि की व्यवस्था जानी। इसके बाद शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों का अवलोकन किया। यहां तैयारियां समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। दशहरा मैदान में उज्जैनी विक्रम व्यापार मेले की तैयारी निरीक्षण किया।