8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

लोकसभा चुनाव 2024: उज्जैन में 25 अप्रैल तक नामांकन, 13 मई को मतदान के बाद परिणाम के लिए 21 दिन का इंतजार

आचार संहिता में हो सकेंगे विक्रमोत्सव के कार्यक्रम, मंच से राजनीतिक गतिविधि नहीं होगी, इस बार एक लाख से ज्यादा नए मतदाता चयन कर सकेंगे अपना सांसद

Google source verification

उज्जैन.

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ उज्जैन-आलोट संसदीय सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी हो गया है। इसके अंतर्गत १८ अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी और प्रत्याशी २५ अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। मतदान चौथे चरण अंतर्गत १३ मई को होगा। इसके बाद परिणाम के लिए मतदाताओं को २१ दिन इंतजार करना होगा। ४ जून को मतों की गणना व परिणामों की घोषणा होगी।

पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार १ लाख ११ हजार ५०० से अधिक नए मतदाता अपना सांसद चुनने के लिए मतदान कर सकेंगे। वर्ष २०१९ के चुनाव में उज्जैन-आलोट क्षेत्र अंतर्गत जहां १६ लाख ६१ हजार २२९ मतदाता थे वहीं पांच वर्ष बाद मतदाता बढ़कर १७ लाख ७२ हजार ७३४ हो गए हैं। शनिवार शाम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी प्रदीश शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया, आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट अंतर्गत उज्जैन जिले की सातों विधानसभा के साथ रतलाम जिले की एक विधानसभा आलोट शामिल है। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत १७ लाख ७२ हजार ७३४ मतदाता हैं। १६४३ सर्विस वोटर हैं। मतदान के लिए कुल २ हजार ७७ पोलिंग बूथ बनाए गए हैं वहीं २०९ सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए हैं। निश्पक्ष निर्वाचन के लिए शिकायत प्रकोष्ठ, कंट्रोल रूम आदि स्थापित किए हैं। एसपी शर्मा ने बताया, चुनाव के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। क्रिटीकल सेंटर्स पर विशेष फोकस रहेगा। निर्भिक और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए गुंडा तत्वों को सूचिबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है। आलोट विधानसभा के मतों की गणना रतलाम जिले में होगी लेकिन संयुक्त परिणाम उज्जैन से ही जारी किए जाएंगे।

चार महीने में जिले में १६ हजार से ज्यादा मतदाता बढ़े

विधानसभा के बाद जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। चार महीने के दौरान १६ हजार से ज्यादा नए मतदाता जुड़े हैं। सर्वाधिक मतदाता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण में ४ हजार से अधिक बढ़े हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में १५ लाख ३२ हजार ९९८ मतदाता थे। वर्तमान में जिले की सात विधानसभाओं में कुल १५ लाख ४९ हजार ३८९ मतदाता हैं।

राजनीतिक पोस्टर हटाए

आचार संहिता की घोषणा के बाद शहर में संपत्ति विरुपण की कार्रवाई शुरू कर दी गई। नगर निगम की टीम ने विभिन्न मार्गों पर लगे नेताओं के होर्डिंग्स, पोस्टर आदि हटाए। इसके साथ ही दीवारों पर, सार्वजनिक कुंसी आदि प राजनेताओं के नामों को मिटाया।

बुजुर्ग घर बैठे मतदान कर सकेंगे

विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी दिव्यांग और ८० वर्ष व इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग घर बैठे मतदान कर सकेंगे। उनके मतदान पोस्टल बेलेट पेपर के माध्यम से होंगे। इसके लिए पात्र मतदाताओं को मतदान के पांच दिन पूर्व आवेदन करना होंगे।
विक्रमोत्सव के कार्यक्रम यथावत चलेंगे
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने बताया, निर्वाचन आयोग के स्पष्ठ निर्देश हैं पूर्व से जारी कार्यक्रम आचार संहिता के दौरान किए जा सकते हैं। इसलिए विक्रमोत्सव अंतर्गत पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम यथावत हो सकेंगे। साथ ही दीपोत्सव का आयोजन भी हो सकेगा। उक्त कार्यक्रमों में किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी।

१७ लाख से ज्यादा कर सकेंगे मतदान

विधानसभा पुरुष महिला अन्य कुल
नागदा-खाचरौद ११२७२१ १०९९५६ १२ २२२६८९
महिदपुर ११०१६६ १०६४०८ ५ २१६५७९
तराना ९५५८२ ९२७८१ ६ १८८३६९
घट्टिया ११४०६८ ११०७३२ ५ २२४८०५
उज्जैन उत्तर ११४४९० ११५३२३ २४ २२९८३७
उज्जैन दक्षिण १३०७५९ १३०३१२ १० २६१०८१
बडऩगर १०४३८६ १०१६३८ ५ २०६०२९
आलोट ११३२२० ११०११७ ८ २२३३४५
कुल ८९५३९२ ८७७२६७ ७५ १७७२७३४

उज्जैन-आलोट सीट पर कब क्या

अधीसूचना प्रकाशन- १८ अप्रैल
नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख-२५ अप्रैल
नामांकन पत्रों की संविक्षा- २६ अप्रैल
नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख-२९ अप्रैल
मतदान-१३ मई
मतों की गणना- ४ जून
निर्वाचन कार्यक्रम पूर्ण होने की तारीख-६ जून