8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

उपार्जन केंद्र पर अमानक खरीदी की, प्रबंधक निलंबित और सर्वेयर पर होगी एफआईआर

गेहूं उपार्जन को लेकर बडऩगर अंतर्गत ग्राम मकडावान के खरीदी केंद्रों पर अनियमितता उजागर हुई है। कलेक्टर ने किया केंद्रोंका औचक निरीक्षण, गड़बडिय़ां मिलने पर नाराज हुए

Google source verification

उज्जैन.

गेहूं उपार्जन को लेकर बडऩगर अंतर्गत ग्राम मकडावान के खरीदी केंद्रों पर अनियमितता उजागर हुई है। मामले में अंजली स्व सहायता समूह के खिलाफ कार्रवाई करने का कहा है। साथ ही सेवा सहकारी समिति पलसोदा क्रमांक १ में गड़बड़ी मिलने पर समिति प्रबंधक को निलंबित करने और सर्वेयर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने रबी उपार्जन को लेकर शुक्रवार को विभिन्न खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वे बडऩगर तहसील के ग्राम चिखली स्थित खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति चिखली पहुंचे। यहां पर्याप्त छाव न होने पर टेंट लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान खरीदी गई उपज की बोरियों में से सैंपल की जांच कर खरीदी की गुणवत्ता परखी और केंद्र पर पंखा लगाने का कहा। खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति ग्राम बडेनी का निरीक्षण में किसानों से चर्चा कर फीडबैक लिया।

मिली गुणवत्ता विहिन खरीदी

कलेक्टर ने बडनगर अंतर्गत ग्राम मकडावान में खरीदी केंद्र अंजली स्व सहायता समूह और सेवा सहकारी समिति पलसोदा क्रमांक 1 में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अमानक खरीदी मिलने पर अंजलि स्वयं सहायता समूह के विरूद्ध कार्यवाही करने और उन्हें खरीदी से हटाने के निर्देश दिए। पलसोदा केंद्र पर बिना छन्ना और पंखा लगाएं गुणवत्ता विहीन खरीदी पर समिति प्रबंधक को निलंबित करने और सर्वेयर के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति पलसोदा क्रमांक 2 का भी निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।